पहलगाम हमले के बाद लगातार कई खुलासे, परसंहार में 2 लोकल, 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल; सुरक्षा बलों ने कई लोगों को हिरासत में लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की हुई बैठक, करारा जवाब देने की तैयारी, विदेश मंत्रालय ने भी की पीसी; सिंधु जल समझौता रोका गया, अटारी बॉर्डर भी बंद
इधर, हमले में जयपुर के युवक की भी र्मौत, देर रात आया पार्थिव शरीर, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल
नई दिल्ली/श्रीनगर। पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले के दूसरे दिन बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली तक बैठकों का दौर चला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की मीटिंग हुई। पीएम आवास पर मोदी की अध्यक्षता में ढाई घंटे बैठक हुई। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएस अजित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक में जांच की दौरान हुए खुलासों की जानकारी दी गई।बताया गया कि आदिल ठाकुर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आदिल गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। आशिफ शेख का जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन बताया जा रहा है। आशिफ मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि हमले के कुछ आतंकियों ने बॉडी कैमरा लगाया था। हमले की पूरी घटना को आतंकियों ने रिकॉर्ड किया था। इससे पहले, कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित की गई। बुधवार रात श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में मृतकों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी, कई जगह मुठभेड़; दो आतंकी ढेर
इधर, हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बुधवार शाम को तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा। आतंकी यहां एक घर में छिपे हैं। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर भेजा गया है। इससे पहले बुधवार सुबह ही बारामूला के उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। यहां भी सर्चिंग जारी है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा था। आतंकियों के पास से बरामद सामान में 2 असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट मिले हैं। इससे एक दिन पहले पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 27 लोगों की मौत हुई थी। इनमें दो टूरिस्ट और लोकल शामिल हैं। यहां भी बड़े स्तर पर आतंकियों की सर्चिंग जारी है।
पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, बंद होगा भारतीय दूतावास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक समाप्त होने के बाद विदेश मंत्रालय मीडिया को संबोधित किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, सीसीएस ने कड़े शब्दों में हमले की आलोचना की है। दुनिया के कई देशों ने समर्थन जताया है और कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है। बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किया गया है। सिंधु जल समझौता रोका गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने और पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद करने की भी घोषणा की गई। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है।
पत्नी के साथ श्रीनगर घूमने गए जयपुर के युवक की मौत, घर में पसरा मातम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग आतंकी हमले में घायल हुए। आतंकवादियों के इस हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी (32) की भी मौत हो गई है। वह अपनी पत्नी आयुषी और 4 अन्य लोगों के साथ उसी मैदान में मौजूद थे। नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर देर रात जयपुर लाया गया। जहां एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नीरज उधवानी के जयपुर स्थित घर पर बुधवार को मातम पसरा रहा। नीरज का मॉडल टाउन इलाके के फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में घर है, जहां उनका परिवार रहता है। मृतक नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और वह दोस्त की शादी के लिए 16 अप्रैल को चंडीगढ़ आए थे।
नाम पूछकर आतंकियों ने मारी नीरज को गोली
शादी में शामिल होने के बाद नीरज चंडीगढ़ से शिमला गए और फिर वहीं से 21 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंच गए। चाचा ने आगे बताया कि हमें नीरज की पत्नी से सूचना मिली कि उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी है। जिस समय नीरज को आतंकवादियों ने गोली मारी, उस समय पत्नी आयुषी उनके साथ ही थी। आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा, फिर पत्नी को हटाया और नीरज को गोली मार दी।
2023 में नीरज की हुई थी शादी
नीरज कश्मीर से लौटने के बाद वापस दुबई जाने वाला था। नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी के साथ हुई थी। मृतक की मां ज्योति ने हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। मृतक की मां ने कहा कि आतंकवादियों को फांसी दी जानी चाहिए। नीरज दुबई से एक शादी में शामिल होने आया था और कश्मीर चला गया। मैंने सोमवार को उससे बात की। वह पांच दिन बाद वापस आने वाला था। नीरज के पिता की करीब दस साल पहले मौत हो गई थी।