खाटूश्यामजी में बाबा का तिलक श्रृंगार 21-22 जून को

खाटूश्यामजी में बाबा का तिलक श्रृंगार 21-22 जून को

तिलक श्रृंगार  के दौरान बंद रहेंगे मंदिर के पट

 श्रद्धालुओं को करना होगा दर्शन का इंतजार

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चल रहे हैं कई प्रोजेक्ट

खाटूश्याम जी
लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र खाटू श्याम जी का मंदिर 21 जून की रात से 22 जून की शाम तक बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान के अनुसार बाबा श्याम के तिलक सिंगार पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी । इसके चलते बाबा श्याम के 21 जून को रात्रि 10:30 बजे से पट बंद रहेंगे और 22 जून को तिलक श्रंगार होने के बाद शाम 5:00 बजे बाद ही श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे ।आपको बता दें की खाटूश्यामजी में लाखों लोग रोजाना दर्शन के लिए आते हैं। खासकर महीने की दोनों एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । इसके लिए पिछले दिनों यहां पर  रास्तों को चौड़ा किया गया था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पर कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं । पिछले दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी यहां पर आए थे और उन्होंने खाटूश्यामजी कॉरिडोर बनाने की बात कही थी।
 ब्यूरो रिपोर्ट, हमारा समाचार।