वेलकम आईटीआई में फेयरवेल पार्टी की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोह लिया मन

बालाजी मंदिर, कालख बांध पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाटक की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने किया प्रोत्साहित


हाथोज। जयपुर स्थित वेलकम आईटीआई कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालाजी मंदिर, कालख बांध पर आयोजित इस कार्यक्रम में गीत, नृत्य और नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए और शिक्षकों को मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि आप सभी ने इस संस्था में अपने ज्ञान और कौशल को विकसित किया है और अब आप अपने लक्ष्यों की ओर बढऩे के लिए तैयार हैं। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आप सभी हमारे लिए गर्व की बात हैं और हम आपके उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। जीवन में आगे बढ़ते समय, चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आप सभी उन चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें और कभी हार न मानें।

पार्टी में चुने गए ‘मिस्टर फेयरवेल’ और ‘मिस फेयरवेल’
इस सांस्कृतिक प्रोग्राम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला साथ ही उनके बीच एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा मिला। फेयरवेल पार्टी के अवसर पर ‘मिस्टर फेयरवेल’ और ‘मिस फेयरवेल’ का चुनाव भी हुआ। ‘मिस्टर फेयरवेल’ का खिताब राहुल कुमावत को दिया गया, जिन्होंने अपनी आकर्षक मुस्कान और शानदार व्यक्तित्व से सभी का दिल जीत लिया। ‘मिस फेयरवेल’ का खिताब मानसी मुंडोतिया को दिया गया, जिन्होंने अपने टैलेंट और व्यक्तित्व से सबको प्रभावित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल नवरत्न यादव, रामस्वरूप कुमावत, श्रवण यादव, राजेश यादव, शीला चौधरी, हनुमान जाट एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।