पदोन्नत प्रिंसिपल सहित वाइस प्रिंसिपल को अब गांव के स्कूलों में मिलेगी पोस्टिंग
कोटा| शिक्षा विभाग में पदोन्नत हुए 5 हजार प्रिंसिपल सहित वाइस प्रिंसिपल को अब ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पद खाली नहीं होने पर ही शहर के स्कूलों के पदों को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। पदोन्नत प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल की पोस्टिंग के लिए पूर्व में 27 जनवरी को जारी गाइडलाइन में राज्य सरकार ने संशोधन किया है। शिक्षा ग्रुप 2 विभाग के संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल की ओर से संशोधित गाइडलाइन के तहत अब पदोन्नत शिक्षा अधिकारियों की पोस्टिंग के लिए होने वाली काउंसलिंग में ग्रामीण क्षेत्र के सभी रिक्त पद दिखाए जाएंगे। यदि पदोन्नत शिक्षा अधिकारियों की संख्या से कम पद ग्रामीण क्षेत्र हैं तो ही शेष शहरी क्षेत्र के रिक्त पद काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। प्रमोटी संख्या के बराबर या अधिक पद ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध होने पर उनमें से उपलब्ध पदों की संख्या या 120% पद में से ही काउंसलिंग में रिक्तियां बताई जाएगी।
पदोन्नत 2788 वाइस प्रिंसिपल की ऑनलाइन काउंसलिंग 12 मार्च से शुरू हुई :
पदोन्नत 2788 वाइस प्रिंसिपल को पोस्टिंग देने के लिए 12 मार्च से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गईं है । पदोन्नत वाइस प्रिंसिपल 17 मार्च तक स्कूलों में रिक्त पद लॉक कर सकेंगे। रिक्त पदों की सूची शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है।
पदोन्नत प्रिंसिपल की पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग जल्द होगी। इस संबंध में तैयारियां चल रही है-आशीष मोदी निदेशक,माध्यमिक शिक्षा बीकानेर
इनका कहना है:-
"शिक्षक संघ रेसटा के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह का कहना है कि पदोन्नत प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपलों को गांवों में पोस्टिंग मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा,राज्य सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। रसूखदारों की मनमानी नहीं चल पायेगी जिससे पोस्टिंग में पारदर्शिता व सुचिता आएगी। -गजराज सिंह जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ रेसटा बारां