देश के विकास में बैंकों का महत्त्वपूर्ण योगदान

देश के विकास में बैंकों का महत्त्वपूर्ण योगदान: कुमार अजय
जिला मुख्यालय पर बंधन बैंक की शाखा का हुआ शुभारंभ, ग्राहकों को मिलेंगी बेहतर सेवाएंchuru 
चूरू, 14 जून। जिला मुख्यालय स्थित भरतिया हाॅस्पिटल रोड पर बुधवार को बंधन बैंक की चूरू शाखा का उद्घाटन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, बैंकर्स आदि मौजूद थे।
उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि बैंकों की देश के आर्थिक विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका है। अर्थव्यवस्था का कोई भी ऐसा क्षेत्रा नहीं है, जिसे बैंकिंग प्रभावित नहीं करती हो। वर्तमान में जिला मुख्यालय पर अनेक बैंक संचालित हैं, यह प्रतिस्पर्धा आमजन के लिए अच्छी बात है क्योंकि प्रतिस्पर्धा में उन्हें बेहतर विकल्प उपलब्ध होते हैं। बंधन बैंक की सेवाएं जिला मुख्यालय के नागरिकों और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर साबित होंगी, ऐसा विश्वास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक नागरिकों को यह सुविधा देता है कि बिना किसी जोखिम के बैंक में पैसे जमा किए जा सकते हैं और जरूरत के वक्त निर्धारित ब्याज पर ऋण लिए जा सकते हैं। वर्तमान में साइबर क्राइम मंे बढ़ोतरी ने बैंकों में रखे पैसे पर भी नागरिकों को जोखिम का अहसास हो रहा है। इस दिशा में नागरिकों की जागरुकता के लिए के साथ-साथ खातों की सिक्योरिटी बढाने की दिशा में भी बैंकों को प्रयास करने चाहिए।
काॅपरेटिव बैंक के मुख्य प्रबंधक सर्वेश वर्मा ने कहा कि नई बैंक शाखा का खुलना चूरू वासियों के लिए अच्छी खबर है। बैंक की बेहतरीन सेवाएं आमजन में अपनी जगह बनाएगी, ऐसा विश्वास किया जा सकता है। काॅपरेटिव बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक सुरेंद्र जोशी ने कहा कि बैंक आमजन की जिंदगी में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और बैंक ऋण का यदि सदुपयोग किया जाए तो ये लोगों की जिंदगी बदल सकते हैं। सानिवि सहायक अभियंता राजेश चैधरी ने कहा कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा उपभोक्ताओं के लिए अच्छी चीज है क्योंकि इससे वे बेहतर गुणवत्ता की ओर बढ़ते हैं।
शाखा प्रबंधक दलीप वशिष्ठ ने ग्राहकों को विभिन्न सेवाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उत्कृष्ट सेवाओं का भरोसा दिलाया।
इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, नगर पालिका पीआरओ किशन उपाध्याय, हरिसिंह, रहीश भाटी, मो. युसुफ खान, इमरान भाटी, अमित पारीक, शक्ति सिंह, सोयल खान, विकास सैनी, सत्येंद्र वर्मा, कुलदीप आदि मौजूद थे।