रन फॉर विकसित राजस्थान रैली में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह, रोजगार उत्सव में अभ्यर्थियों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र, आज होगा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं किसान सम्मेलन का आयोजन
दूदू। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार सुबह रन फॉर विकसित राजस्थान रैली से हुई। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान से रवाना हुई। रन फॉर विकसित राजस्थान रैली में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल एवं जिला शिक्षा अधिकारी रेणु तंवर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारम्भ होकर जिला कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। साथ ही राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला स्तर पर रोजगार उत्सव का आयोजन उपखंड अधिकारी कार्यालय में किया गया। रोजगार उत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिवोदिया ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित रोजगार उत्सव में 40 चिकित्सा विभाग, 5 कृषि विभाग, 3 शिक्षा विभाग एवं 1 होम्योपैथी के अभ्यर्थी सहित कुल 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गोपाल परिहार, उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, तहसीलदार मदन परमार, विकास अधिकारी श्याम कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर आज होगा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रदर्शनी तथा पंच गौरव का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल परिहार ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर किसान सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।