भांकरोटा क्षेत्र के सेज रोड में हुई दुर्घटना, कलवाड़ा के निकट दादिया के रहने वाले विष्णु शर्मा की मौके पर ही मौत, युवक का 18 फरवरी को होना था विवाह
बगरू। राजस्थानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र के सेज रोड में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी शादी का निमंत्रण देने अपने मां के साथ अजमेर रोड की तरफ जा रहा था। तभी डंपर ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कलवाड़ा के निकट दादिया के रहने वाले विष्णु शर्मा (22) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आगामी 18 फरवरी को मृतक युवक व उसके भाई की शादी होनी थी और शादी का निमंत्रण लेकर अपनी मां के साथ रिश्तेदारों को निमंत्रण देने जा रहा था। उसी वक्त महिंद्रा सेज रोड मालोत हॉस्पिटल के निकट दुर्घटना में युवक विष्णु की मौत हो गई।