जयपुर@ त्योहारी सीजन में गैस उपभोक्ताओं को घरेलू सिलेंडर मिलने में खासी परेशानी हो रही है। कारण यह है कि तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपना आईवीआरएस से बुकिंग सिस्टम का मोबाइल नंबर बदल दिया है। उधर, एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए लागू किया गया ओटीपी सिस्टम पहले से ही लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है और दीपावली जैसे त्योहार के बीच गैस कंपनी की तरफ से किया गया यह बदलाव ज्यादा दिक्कत दे सकता है।उपभोक्ता पहले ही तेल कंपनियों व एजेंसियों पर कामर्शियल सिलेंडर, घरेलू गैस से कम दरों पर बेचने के आरोप लगा रहे हैं। इस नये बदलाव से जयपुर शहर में एलपीजी के 22 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें से इंडियन ऑयल के करीब 11 लाख हैं। जबकि राजस्थान में 1.60 कराेड़ एलपीजी गैस उपभोक्ता हैं, और आधे आईओसीएल करीब 80 लाख हैं। अब रविवार 1 नवंबर से आईवीआरएस से बुकिंग मोबाइल नंबर 7718955555 पर होगी। यही नंबर देशभर में चलेगा।
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
उपभोक्ता को पहले अपना नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा, तभी वह गैस सिलेंडर की बुकिंग करवाने के लिए मान्य होगा। गैस उपभोक्ता को आईडी जो 16 नंबरों की है, वो डायल करनी होगी। इसके बाद उपभोक्ता अपने आधार कार्ड नंबर या एसवी का नंबर डायल करना है, तभी नंबर रजिस्टर हो सकेगा। जबकि सिलेंडर की बुकिंग के लिए उपभोक्ता का मोबाइल नंबर कंपनी में रजिस्टर्ड होना आवश्यक हो गया है।