एसडीएम व ईओ से लगाई न्याय की गुहार
नावां सिटी। नगरपालिका प्रसाशन द्वारा शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे यदा कदा कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी प्रकार शहर के पुराने बस स्टैंड पर नगरपालिका की ओर से गत दो दिन पूर्व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थीं। जिसमे नगरपालिका प्रशासन ने एक कचोरी का ठेला लगाने वाले लड़के का ठेला जब्त कर किया। ठेले को अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए जब्त किया गया जिसको लेकर लड़के ने
पालिका की कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक भरत लखन से निवेदन कर बताया कि पालिका द्वारा शहर के सभी हाथ ठेले वालो को छ: फीट की जगह दी गई है लेकिन उसे जगह नहीं दी गई। अकेले पर कार्रवाई नहीं करने मिन्नते की गई लेकिन पालिका के कर्मचारियों ने ठेला ट्रैक्टर में डाल लिया और पालिका परिसर ले गए। पीड़ित वीरसिंह ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा व अधिशाषी अधिकारी मनीषा चौधरी को ज्ञापन देकर उसका रोजगार नहीं छीनने की गुहार लगाई। पीड़ित ने ज्ञापन में बताया की वह पिछले पांच साल से पुराने बस स्टैण्ड पर हाथ ठेला लगा रहा है तथा कचोरी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं। नगरपालिका की ओर से नियमित रसीद भी काटी जाती है। पालिका की और से शहर में सभी हाथ ठेला लगाने वाले लोगों को छ: फीट की जगह दी गई है लेकिन मेरे साथ भेदभाव करते हुए मुझे जगह नहीं दी गई। वीरसिंह ने अधिशाषी अधिकारी से न्यायसंगत कार्यवाही करते हुए उसे भी छः फिट की जगह देने की मांग की है।
: