महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ द्वारा पुलिस की मदद से दुधमुहे सात माह के बच्चे को मिला अपनी मां का प्यार

 

जमवारामगढ़: जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र के डांगरवाड़ा खुर्द, लंगड़ियावास में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ के सहयोग से जयसिंहपुरा खोर थाने में महिला को अपने 7 माह के बच्चे को मां को दिलवाया।दरसल मामला पति पत्नी के विवाद का था। जिसके चलते मां से बच्चे को दूर कर दिया गया था। महिला अपने पिता के साथ पीहर में रह रही थी। पीड़ित महिला ग्राम नटाटा की रहने वाली है। पति-पत्नी के विवाद में महिला से बच्चा छीन लिया गया और महिला अपने पिता के साथ पीहर जाकर रहने लग गई। जब मामला पीड़िता द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ काउंसलिंग सेंटर पहुंचा तो। काउंसलर ईशा शर्मा ने तुरंत मामले संज्ञान में लेते हुए महिला के ससुराल वालों से संपर्क किया गया ।लेकिन पीड़िता के ससुराल वालों ने बच्चा देने से मना कर दिया। काउंसलर ईशा शर्मा द्वारा जयसिंहपुरा खोर थाना प्रभारी राजेश कुमार को मामले की जानकारी दी गई तो थाना प्रभारी ने महिला को बच्चा दिलवाने के लिए डांगरवाड़ा खुर्द जाप्ता भेजा और दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझाइश कर महिला को बच्चा सुपूर्द किया गया इस दौरान सात माह के बच्चे को पाकर मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पीड़िता ने काउंसलर ईशा शर्मा और पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।