नांगल पुरोहितान में एसडीएम ने व राजावास पंचायत भवन में तहसीलदार ने की जनसुनवाई,खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोलने ,आबादी विस्तार सहित कई समस्याओं को लेकर अवगत करवाया

जालसु .ग्राम पंचायत नांगल पुरोहितान के प्रेम नगर रोड पर स्थित बालाजी गार्डन में रामपुरा एसडीएम ने जनसुनवाई की। जहां जनसुनवाई के दौरान स्थानीय निवासी सुरेश बिजारनिया,रामपाल बिजारनिया दिनेश थाकन ने नांगल पुरोहितान में गौ माता के मंदिर के पास चरागाह व नदी नालों की भूमि पर गणपति ग्रह सहकारी समिति द्वारा भूमि पर नाजायज अतिक्रमण करने की शिकायत की।इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एसडीएम को इस संदर्भ में लिखित में ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सरपंच कमला देवी परसवाल,पूर्व उप सरपंच कालूराम सामोता आदि ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोलने की मांग की।वहीं कई रास्तों की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। वहीं ग्राम पंचायत राजावास के पंचायत भवन में तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर ने जनसुनवाई की। इस दौरान सरपंच मीनाक्षी देवी मीणा,ग्राम विकास अधिकारी  दिव्या राठौड,पटवारी राजकुमार ढाका ,वार्ड पंच कमल किशोर, रमेश देवन्दा,कार्यकर्ता मनीष गुलिया, पशु चिकित्सा पशु चिकित्सा अधिकारी,एडवोकेट आदित्य वर्मा आदि मौजूद रहे।इस दौरान सरपंच मीनाक्षी देवी मीणा ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल को खोलने ,ग्राम पंचायत में आबादी भूमि का विस्तार करने व कई रास्तों की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। वार्ड पंच कमल किशोर ने मोठू का वास में जल जीवन मिशन के तहत हुए बोरिंग को चालू करने ,वंचित परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ देने,रमेश देवन्दा ने सरकारी स्कूल का सीमा ज्ञान करने, मनीष गुलिया ने नांगल पुरोहितान रोड पर आए दिन जाम की स्थिति रहती है जिससे शाम के समय दो कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने की मांग की।वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग व सर्विस रोड की कई जगह ऊंचाई ज्यादा होने से वाहन कई चालक फिसल कर गिर रहे हैं।इससे राजमार्ग किनारे मोर्रम डालने की मांग की।वही ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई हो रही है। जिससे आए दिन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं इसको लेकर अवगत करवाया।