नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों के परवान चढ़ने से हालात 90 के दशक से काफी बदल चुके हैं. अब धरती स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भारत के अन्य हिस्सों से ट्रेन से भी जुड़ चुका है. हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई. इससे घाटी के लोगों की आमदनी बढ़ी और उनके जीवनस्तर में भी बदलाव आया. जम्मू-कश्मीर में यह अमन और शांति दुश्मन देश पाकिस्तान रास नहीं आ रहा था. वह हर कीमत पर माहौल को बिगाड़ने में जुटा था. इसी नीयत से पाकिस्तान सरकार आर्मी की सरपरस्ती में आतंकवादियों ने पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया. पहलगाम की बैसरन घाटी में प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले रहे निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादी कहर बनकर टूटे. पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर कश्मीर घाटी पहुंचे आतंकवादियों ने एक के बाद एक 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पूरे देश् में गम और गुस्से का आलम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर कहा कि आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. उसे बालाकोट से भी ज्यादा गंभीर परिणाम का अंदेशा सताने लगा है. पाकिस्तान का यह डर बेवजह भी नहीं है. भारत के पास ऐसी अचूक मिसाइलें हैं, जो पलक झपकते ही लाहौर से लेकर कराची, इस्मालाबाद और रावलपिंडी जैसे शहरों को मलबे के ढेर में बदलने में सक्षम हैं. यही वजह है कि भारत के तेवर से पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है.
भारत ने अग्निल बैलिस्टिक मिसाइल और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का कई सीरीज में सफल परीक्षण कर चुका है. इन मिसाइलों की जद में तकरीबन पूरा पाकिस्तान है. अग्नि मिसाइल को तो इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का दर्जा हासिल है. वहीं, भारत और रूस का ज्वाइंट क्रूज मिसाइल वेंचर ब्रह्मोस की ताकत दुनिया जान चुकी है. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल कई देशों को निर्यात भी किया जा चुका है. पहलगाम में कायराना हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. भारत इस हमले का जवाब देने का ऐलान कर चुका है. भारत की डिफेंस पावर को देखकर पाकिस्तान घबराया हुआ है. पड़ोसी देश के डिफेंस मिनिस्टर ने तो बातचीत के जरिये इस मामले का समाधान निकालने तक की बात कही है. फिलहाल भारत ने डिप्लोमेटिक तरीके से अटैक किया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर भारत वो बटन भी दबाने की क्षमता रखता है, जिससे पूरा पाकिस्तान श्मशान में तब्दील हो जाएगा.