मानसरोवर में हाईस्पीड ऑडी का तांडव: 16 लोगों को रौंदा, एक की मौत, 4 गंभीर

Anjani


जयपुर में शुक्रवार रात रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में भीषण हादसा कर दिया। करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में जा घुसी। हादसे के वक्त मौके पर 50 से अधिक लोग मौजूद थे।बेकाबू कार ने 10 से ज्यादा थड़ी-स्टॉल्स को टक्कर मारते हुए करीब 16 लोगों को रौंद दिया और लगभग 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।घटना रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खराबास सर्किल के पास हुई। आरोप है कि ऑडी कार रेसिंग कर रही थी और कार सवार चारों लोग नशे में थे। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर समेत तीन लोग फरार हो गए, जिनमें जयपुर पुलिस का एक सिपाही भी शामिल बताया जा रहा है। वहीं, कार में सवार रेनवाल निवासी पप्पू को भीड़ ने पकड़ लिया।पप्पू ने पुलिस को बताया कि ऑडी कार चूरू निवासी दिनेश रणवां चला रहा था, जिसने उसे खराबास सर्किल पर बुलाया था। इसके बाद दिनेश ने एक अन्य कार के साथ रेसिंग शुरू कर दी। डिवाइडर से टकराने के बाद भी आरोपी ने रफ्तार कम नहीं की और कार को फूड स्टॉल्स की ओर मोड़ दिया।पत्रकार कॉलोनी थाना एसएचओ गुंजन सोनी के अनुसार, हादसे में घायल अधिकांश लोग स्टॉल संचालक और वहां खाना खा रहे लोग हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। चार गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।मुहाना थाना एसएचओ गुरुभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कुल 16 घायलों में राकेश, दीपक, मृदुल, छोटा, रवि जैन, राजेश, पारस, धर्मराज, प्रकाश, आशीष, दीवान, देशराज और रमेश बैरवा शामिल हैं। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।पुलिस ने ऑडी कार को जब्त कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्राइवर दिनेश सोलर बिजनेसमैन है और उसने तीन महीने पहले ही यह ऑडी कार खरीदी थी। कार में मिले सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी भी जांच की जा रही है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।