जयपुर। राजधानी में कार खड़ी कर बैठे हथियारबंद बदमाश को करधनी थाना पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस टीम को घेराबंदी कर पकड़े बदमाश की तलाशी में एक देसी पिस्टल और 5 कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर अवैध हथियार व कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एडिश्नल डीसीपी (वेस्ट) आलोक सिंघल ने बताया कि आम्र्स एक्ट में बदमाश संजय नाथ (33) पुत्र मोहन नाथ निवासी असम को अरेस्ट किया है। वह पिछले काफी समय से लोहामंडी इलाके में रह रहा था। गुरुवार रात को मुखबिर से सूचना मिली। बैनाड़ रोड पर एक संदिग्ध कार खड़ी है, जिसमें हथियारबंद बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठा हुआ है। करधनी थाना पुलिस ने सूचना पर कार की घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा। तलाशी में उसके पास एक पिस्टल व 5 कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी संजय नाथ को अरेस्ट कर लिया। जिसके कब्जे से मिली पिस्टल और कारतूस के साथ ही कार को जब्त किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पहले भी लूट, हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथियार की खरीद-फरोख्त के साथ ही किस वारदात को अंजाम देना था, उसकी जानकारी जुटा रही है।
: