आहोर। आहोर शहर के शक्ति माता मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड स्तरीय बैठक विभाग धर्म प्रसार- प्रचार प्रमुख प्रवीणसिंह नाथावत की मौजूदगी में आयोजित हुई । बैठक में 9 अप्रेल से 23 अप्रेल तक प्रत्येक खंण्ड और ग्राम इकाई तक मंदिर केंद्रित रामोत्सव, 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती, 21 अप्रेल को महावीर जयंती जन्मकल्याण, 23 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव समेत विभिन्न दिवसों में कार्यक्रम आयोजित करवाने को लेकर ग्राम स्तर पर बैठकें आयोजित कर रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी दिवसों में प्रत्येक खंड की बैठकें आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री सुरेशसिंह थाँवला, बजरंग दल संयोजक प्रताप देवासी, विहिप नगर अध्यक्ष भैराराम प्रजापत, बजरंग दल नगर -संयोजक प्रवीन सिंह राव, हरजी खंड अध्यक्ष नारायण सिंह थाँवला, गौ सेवा प्रमुख भंवरलाल देवासी, समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे । साथ ही नगर और प्रखंड कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें संजय कुमार माली सह प्रखंड मंत्री, मांगीलाल प्रखंड सुरक्षा प्रमुख, मनोज कुमार नगर सुरक्षा प्रमुख, जुजाराम और भूरसिंह बजरंग दल सह-संयोजक, दीपक कुमार खंड अध्यक्ष गुड़ा - बालोतान के नामों की घोषणा की गई । नव नियुक्त पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया ।
: