शारदा चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों का धमाल..जीत लिए 10 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 कांस्य पदक

किशनगढ़ रेनवाल में नांदरी, गोविन्दगढ़, तथा मनोहर (शाहपुर) में हुई 68वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में छाए स्कूल के होनहार, संस्थान प्रधान श्रवण कुमार ने किया सम्मान

जयपुर। शारदा चिल्ड्रन एकेडमी सीसै स्कूल धानक्या के खिलाडिय़ों ने किशनगढ़ रेनवाल में नांदरी, गोविन्दगढ़, तथा मनोहर (शाहपुर) में हुई 68वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र गु्रप मे 3 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज, 14 वर्ष छात्रा ग्रुप में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर 2 ब्रोन्ज तथा 14 वर्ष छात्र ग्रुप में एक गोल्ड, एक ब्रॉन्ज और 17 वर्ष छात्रा ग्रुप से 3 गोल्ड, 1 सिल्वर तथा 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया है। नान्दरी किशनगढ़ में हुई 17 वर्ष छात्र वर्ग प्रतियोगिता में विद्यालय ने 3 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे जयपुर ग्रामीण जिसे में विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाडी राहुल पूनिया ने 3 गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरी प्रतियोगिता के बेस्ट ऐथेलेटिक्स का पुरस्कार जीता। 14 वर्ष छात्रा वर्ग में संजू गुर्जर एक गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल जीतकर बेस्ट एथेलेटिक्स बनी। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को शाला निदेशक श्रवण कुमार दांतेल, शारीरिक शिक्षक गोपाललाल चौधरी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ममता शर्मा (प्रधानाचार्य), राकेश कुमार, नन्द किशोर शर्मा, संतोष शर्मा, रामेश्वर गुर्जर हिमांशु, रेखा यादव, संतोष देवी, विमला देवी, रामेश्वरी देवी, सुजाता शर्मा, नीरू वर्मा, कानाराम निठारवाल, लक्ष्मण पूनिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शाला निदेशक श्रवण कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडिय़ो- राहुल पूनिया, संजू गुर्जर, पायल यादव, अर्चना गवारिया, मानसी जाट, ऋषभ, काजल, निकिता, सीता, प्रतिज्ञा कुमावत, गजेंद्र, राहुल चौधरी, दिवस गुर्जर, अमित वर्मा (एथलेटिक्स), अनुष्का पूनिया, रीना निठारवाल, कल्पना यादव, दिव्या राठौड़, पायल यादव एवं मानसी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।