चौंमू। स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में राज्य सचिव नरेन्द्र ओदिच्य के नेतृत्व में तथा विजय दाधीज राज्य समन्वयक सचिव और राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन सिंह ,कविता जैन राज्य मुख्यालय गाइड के सानिध्य में सिविल लाइन्स जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिष्टाचार भेंट की। संभाग आयुक्त मनोज त्रिवेदी, जिला सचिव चौथमल कुमावत, जिला मुख्यालय आयुक्त सुमन शर्मा,जिला मुख्यालय प्रभारी लोकेश सेरावत, जिला संगठन आयुक्त अजय कुमावत व रुपेश कुमार मीणा, रमेश बुनकर,परमेश्वरी बुनकर, नैना मीणा, सुनील सैनी, ब्लॉक प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को स्कार्प, माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया गया । इस मौके पर विजय दाधीज ने बताया की राज्य सरकार ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स को चार करोड़ रुपये आवंटित करने पर आभार व्यक्त किया तथा हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड द्वारा किये जा रहे शिविरों, कार्यो की जानकारी दी एवं राज्य स्तर और जिले स्तर पर आयोजित उत्कर्ष कार्यों,आगामी वर्षों में किये जाने की गतिविधियों के बारें में सविस्तार से बताया। जिला सचिव चौथमल कुमावत एवं मनोज त्रिवेदी संभाग आयुक्त ने बताया की हिन्दुस्तान स्काउट्स गाइड्स द्वारा देशहित में सेवाभाव व राष्ट्रहित के लिए समर्पित भाव रखने की जानकारी दी ताकि देश की युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक भावों की अनुभूति से अभिभूत हो सकें।