कुचामन किले का अनोखा शिवालय जिसमे एक नही बल्कि है 11 शिवलिंग


शिवालय में जलाभिषेक मात्र से पूरी होती  है भक्तों की सभी मनोकामनाएं


नावां सिटी।  श्रावण मास का पहले सोमवार से शुरू हुए सावन के महीने में  पूरे देश व प्रदेश के शिवालयों में भगवान महादेव की पूजा-अर्चना की जाएगी । इन्ही शिवालयों में से एक डीडवाना कुचामन जिले का शिवालय है जो सबसे अनोखा कहा जा सकता है।  कुचामन सिटी के कुचामन फोर्ट में एक ऐसा शिवालय स्थित है, जिसके जलहरी में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 11 शिवलिंग है। जो इस शिवालय को बाकी से अलग बनाता है।  मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने वाले भक्तों की प्रभु सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।आमतौर पर शिवालय में जलहरी के बीच एक ही शिवलिंग विराजित होता है, लेकिन कुचामन सिटी के इस शिवालय में आकर आप अचंभित हो जाएंगे, क्योंकि यहां जलहरी मे 11 शिवलिंग है ।  11 शिवलिंग के साथ ही आपको पूरे शिव परिवार का एक साथ दर्शन होता है, जो अन्यत्र दुर्लभ है । शिवालय करीब 300 साल से भी ज्यादा पुराना हैं ।  शिवालय के पुजारी छोटूलाल शर्मा ने बताया कि वो प्रतिदिन सुबह व शाम के दौरान यहां पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां 11 शिवलिंग की पूजा-अर्चना करता है महादेव उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। वो बताते है की ऐसी भी मान्यता है की लगातार सात सोमवार तक जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों के जीवन में कोई कष्ट नहीं आता है । पण्डित छोटूलाल शर्मा ने बताया कि  इस बार सावन मास कुछ अलग होगा। करीब सात साल बाद सावन में पांच सोमवार का सुखद संयोग बन रहा है। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि सावन की शुरूआत भी सोमवार से होगी तथा समापन भी सोमवार के दिन ही होगा। पण्डित छोटू लाल शर्मा के अनुसार इस बार सावन 29 दिन का होगा। इसमें कृष्ण पक्ष के 14 तथा शुक्ल पक्ष के 15 दिन होंगे। कृष्ण पक्ष की तृतीया व चतुर्थी एक ही दिन यानी 24 जुलाई को आएगी जबकि शुक्ल पक्ष की सप्तमी दो दिन 11 व 12 अगस्त को रहेगी जबकि द्वादशी एवं त्रियोदशी एक ही दिन 17 अगस्त को होगी। मंदिर में पूजा के लिए आने वाले भक्त भी मानते है की ऐसा शिवालय उन्होंने और कही नही देखा ,जिसमे 11 शिवलिंग हो ।