चपरासी भर्ती परीक्षा में महिलाओं की नोजपिन बाली सब उतरवाए

राजस्थान में ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से आयोजित की जा रही है।

परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी के लिए सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। सभी केंद्रों पर ठीक 9 बजे गेट बंद कर दिए गए। जांच के दौरान अभ्यर्थियों के जूते, कलाई के धागे और शर्ट के एक्स्ट्रा बटन तक हटाए गए।

महिला अभ्यर्थियों के उतरवाए गए आभूषण

जयपुर के सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में महिला अभ्यर्थियों की नोज पिन, कान की बाली और आभूषण उतरवाए गए। हाथ में लाख के चूड़े भी परीक्षा केंद्र के बाहर उतरवाए गए। महिला अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि पुरुषों की बाली पर केवल टेप लगाया गया, जबकि महिलाओं के आभूषण उतरवा लिए गए।