ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा की संगठनात्मक मीटिंग आज जाबनेर में

जयपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा की संगठनात्मक मीटिंग 22 मार्च को जोबनेर में आयेाजित होगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा के अध्यक्ष मांगी लाल बुनकर ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से रैगर समाज धर्मशाला जोबनेर में आज दोपहर 3 बजे से मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के झोटवाड़ा विधान सभा प्रभारी प्रियकांत (पिंकी गौड़), जयपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल मीणा एवं झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी कांग्रेसजनों के साथ संवाद करेंगे। जिसमें झोटवाड़ा ब्लॉक की समस्त कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष, समस्त पार्षदगण एवं पार्षद प्रत्याशी गण, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य एवं प्रत्याशीगण और झोटवाड़ा ब्लॉक के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।