हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किए राजभोग के दर्शन,की देश के खुशहाल कामना

नाथद्वारा:  नाथद्वारा वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर में आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने नाथद्वारा पहुंच कर किए श्रीनाथजी जी राजभोग झांकी के दर्शन किए।  इससे पूर्व राज्यपाल सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ मन्दिर मण्डल अधीनस्थ न्यू कॉटेज पहुंचे जहां उनकी अगवानी पर  जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा और मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी राजेश जोशी ने न्यू कॉटेज में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा परम्परा गत रूप से न्यू कॉटेज ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया । उसके तत् पश्चात राज्य पाल शिव प्रतिमा शुक्ला अपने काफिले के साथ श्रीनाथजी पहुंचे जहां पर श्रीनाथजी मन्दिर के कृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने मोती महल प्रांगण में अगवानी करते हुए ठाकुर जी व लालन प्रभु के राजभोग के दर्शन करवाए गए साथ ही दर्शनोपरांत  तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा व विशाल बावा साहब के निर्देशानुसार मंदिर परंपरा नुसार महाप्रभुजी की बैठक में कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री द्वारा इकलाई ओढ़ा कर फेटा बांध  रजाई ओढ़ाकर एवं  प्रसाद भेंट कर समाधान किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।