मांगु देवी उर्फ कमला चौधरी होंगी राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से सम्मानित
जयपुर। जनसेवा एवं सामाजिक कार्यों में अपन सक्रियता के चलते अनूठी छाप छोडऩे वाली बाड़मेर की मांगु देवी उर्फ कमला चौधरी को राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में 30 मार्च को G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में मांगु देवी को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मंच द्वारा सम्मलित किया जायेगा। सचिव सांस्कृतिक ने बताया कि चयन समिति ने कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया है। राजस्थान समरसता रत्न प्रतिभा समाज के अनुकरणीय व्यक्तित्व है। मांगु देवी का चयन होने पर अनेक संस्थाओं द्वारा फोन पर मंच कार्यालय में बधाइयां दी गई। जी-22 समरसता सोशल मिशन यात्रा में सम्मलित सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल सदस्यों न्यायमूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार, इंदिरा राणा मगर उपसभामुख नेपाल सरकार, कुमारी मुक्तान कैबिनेट मंत्री बागमती प्रदेश नेपाल सरकार, डॉ. गोपाल ठाकुर अध्यक्ष भाषा आयोग नेपाल सरकार, अब्दुल खान पूर्व मंत्री सभापति उद्योग वाणिज्य समिति नेपाल सरकार, रेखा यादव सांसद नेपाल, डॉ. शिव माया तुम्बाडफे प्रथम उपसभामुख, गणेश शाह पूर्व मंत्री नेपाल सरकार, डॉ. विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान, दीपा शर्मा सांसद नेपाल, प्रभु हजारे नेपाल, भानु भक्त जोशी सभापति शिक्षा स्वास्थ्य समिति नेपाल सरकार आदि का राजस्थान दिवस पर अभिनन्दन किया जाएगा। भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त पर आयोजित सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति के पुर्न उत्थान, भारत को पुन: वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद स्थापित करना, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने का है।