जयपुर: आज श्रीमान जिला कलक्टर महोदय जयपुर के निर्देशानुसार कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गोपाल परिहार के कार्यालय में आयोजित दैनिक जनसुनवाई के दौरान श्री पांचूराम पुत्र रामचन्द्र जाति गुर्जर निवासी हरसौली उपस्थित हुआ। प्रार्थी गैस कनेक्शन संबंधी समस्या के संबंध में जनसुनवाई में उपस्थित हुआ। परन्तु जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू ने पाया कि उपस्थित प्रार्थी को सुनने की समस्या है। अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू ने प्रार्थी को तत्काल सुनने की मषीन उपलब्ध करवाई गई तथा प्रार्थी का पेंषन सत्यापन भी मौके पर किया जाकर प्रार्थी को हाथों-हाथ तत्काल राहत प्रदान की गई जिससे प्रार्थी ने प्रशासन द्वारा तत्काल राहत प्रदान करने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू श्री गोपाल परिहार को धन्यावाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता बासनवाल व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
: