जोन-11 के ग्राम सिराणी में अतिक्रमी बाबा के कब्जे से मुक्त करवाई बेशकीमती जमीन

 जयपुर: बुधवार को ही हमारा समाचार की एक और खबर पर मुहर लगाते हुए जेडीए ने जोन-11 में अतिक्रमी बाबा के कब्जे से बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया। जानकारी के अनुसार जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम सिराणी, सूरतपुरा, जिला जयपुर में खसरा नम्बर 556 व 557 जेडीए स्वामित्व की करीब 2.5 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि आंशिक भाग पर बाबा ने कब्जा और अतिक्रमण कर अवैध रूप से टिनशेडऩुमा निर्माण खड़ा कर लिया और साथ ही तारबंदी भी कर दी। बुधवार को जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
पूरे प्रकरण के अनुसार यह कथित बाबा कालूराम दास करीब आठ-दस माह पूर्व सिरानी गांव में सूरतपुरा रोड पर आया और यहां पास ही एक सवा सौ गज का प्लाट लेकर रहने लगा। जब इसकी नजर इस 50 करोड़ रूपए से भी अधिक की बेशकीमती जमीन पर पड़ी तो इसने धर्म की आड़ ली और मंदिर व गौशाला बनाने की आड़ में कब्जा कर लिया। कब्जा करने के बाद कथित बाबा कालूराम दास ने चारों और तार बाउंड्री लगा दी और टीनशेड लगाकर मैन कुंड पर भगवान शंकर की मूर्ति पर भी स्थापित कर दी जिससे लोगों की धार्मिक भावना जुड़ जाए।