चूरू। शहर में रविवार को विधायक हरलाल सहारण ने चिकित्सा विभाग की नई एएलएस (एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विधायक हरलाल सहारण ने बताया कि इस डवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के आने से क्षेत्र में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया और इसे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए कि यह एम्बुलेंस पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के प्रयासों से जिले को उपलब्ध कराई गई है। यह एडवांस्ड एम्बुलेंस वाहन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य करेगा और इसे विशेष रूप से तारानगर के सात्यूं क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, वरिष्ठ नेता पदम सिंह, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
: