करण सिंह राजपुरोहित के नाम हुआ मेंस पेजेंट मिस्टर राजस्थान का खिताब

पेजेंट में समीर जसूजा रहे फस्र्ट, वशिष्ठ गहलोत सेकेंड, पृथ्वीराज सिंह थर्ड और सलीम रज्जाक चुने गए फोर्थ रनरअप, सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में एक्टर ठाकुर अनूप सिंह ने की शिरकत, मिस्टर राजस्थान 2024 सीजन 4 के विनर्स ने किए अनुभव व जानकारियां सांझा
 

जयपुर। कोई भी टाइटल छोटा बड़ा नहीं होता, मिस्टर राजस्थान में पार्टिसिपेट करने के बाद खुद को अब नेशनल लेवल पर करेंगे एक्सप्लोर..। यह कहना था राजस्थान के पहले और सबसे बड़े मेंस पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2024 सीजन 3 के टॉप 3 विनर्स का। मौका था राजधानी जयपुर में सोमवार को अजमेर रोड स्थित होटल रीगल में राजस्थान के पहले और सबसे बड़े स्टेट लेवल मेंस पेजेन्ट मिस्टर राजस्थान 2024 सीजन 3 के विनर्स की मीडिया इंटरेक्शन एक्टिविटी का। जिसमें टॉप 3 विनर्स ने इस पेजेन्ट से जुड़े अपने अनुभवों व जर्नी की बात साझा की। इस दौरान इस पेजेंट के फाउंडर डायरेक्टर अनूप चौधरी भी इस प्रेस वार्ता में मौजूद रहे और उन्होंने भी शो से जुड़े कई सारे पहलुओं पर प्रकाश डाला। 
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस तीन दिवसीय पेजेंट का रविवार को अजमेर रोड स्थित दी ट्रेड फेयर रिजॉर्ट में ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे राजस्थान के अलग-अलग शहरों से आए मेल मॉडल्स ने अपने हुनर का परिचय दिया। इस ग्रैंड फिनाले में अलग-अलग स्टेज, ऑडिशंस और टास्क से चुनकर गए टॉप 20 फाइनलिस्ट मेल मॉडल्स के बीच रोमांचक खिताबी जंग देखने को मिली। इसमें उदयपुर के करण सिंह राजपुरोहित ने बाजी मारकर मिस्टर राजस्थान का खिताब अपने नाम किया। एक्टर एवं सुपरमॉडल ठाकुर अनूप सिंह इस पेजेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। विनर्स को आने वाली मूवीज, वेबसीरीज, म्यूजिक वीडियो एल्बम और प्रिंट शूट्स में काम करने का मौका दिया जाएगा। इस एक्टिविटी में इस पेजेन्ट के विनर करण सिंह राजपुरोहित (उदयपुर), सेकेंड रनरअप वशिष्ठ गहलोत (जोधपुर) और फोर्थ रनरअप सलीम रज्जाक (भिवाड़ी अलवर) उपस्थित रहे। सभी ने अपने फैमिली व फ्रेंड्स सपोर्ट, एकेडमिक, इवेंट से जुड़ी जर्नी व अनुभवों के हर एक पहलू को मीडिया के जरिए अवगत करवाया।