Anjani
जयपुर शहर में सोमवार को आग की दो अलग-अलग घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई। पहली घटना महेश नगर थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर इलाके की है, जहां सोमवार रात करीब 9 बजे ट्रांसफॉर्मर में तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पास ही संचालित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में आग लग गई। उस समय कोचिंग में छात्र मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। आग से कोचिंग कार्यालय, छात्रों के कमरों में रखा सामान और किताबें जलकर राख हो गईं। चिंगारी के कारण करीब 100 मीटर दूर एक अन्य ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि कोचिंग प्रबंधन की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि कुछ छात्रों को पीछे की ओर लगे टीन शेड से सुरक्षित उतारा गया।
वहीं दूसरी घटना करणी विहार थाना क्षेत्र के गिर्राज विहार स्थित विनायक अपार्टमेंट में सामने आई। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे चौथी मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ, जिससे आग और भड़क गई। अपार्टमेंट में मौजूद 50 से अधिक लोगों को सिविल डिफेंस टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान करणी विहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल शंकर लाल बेहोश हो गए, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक महिला दमकलकर्मी के बाल झुलस गए।
सिलेंडर ब्लास्ट से फ्लैट की एक दीवार टूट गई और आसपास के फ्लैटों में दरारें आ गईं। सुरक्षा की दृष्टि से अपार्टमेंट की बिजली सप्लाई काट दी गई थी। थाना प्रभारी हवा सिंह यादव ने बताया कि फ्लैट निवासी जाह्नवी गर्ग ने पूजा के लिए अगरबत्ती और दीपक जलाए थे, जिसके बाद वह बाहर चली गईं। धुआं उठता देख स्थानीय लोगों को आग की जानकारी मिली।
दोनों ही घटनाओं में समय रहते रेस्क्यू होने से कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।