Anjani
हाथोज, जयपुर | झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वेलकम प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision – SIR) एवं मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ लक्ष्मी नारायण बुनकर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधान सभा झोटवाड़ा ,एएलएमटी राजेश भाम्बू ,सुपरवाईजर एवं बीएलओ के निर्देशन में संपन्न हुआ |
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना तथा युवाओं और विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने, नाम हटाने तथा स्थानांतरण से संबंधित जानकारियाँ दी गईं | डॉक्टर लक्ष्मी नारायण बुनकर ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएँ और निष्पक्ष व निर्भीक मतदान करें |
कार्यक्रम में उपस्थित BLO द्वारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेजों एवं समय-सीमा की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं अन्य डिजिटल माध्यमों के बारे में भी बताया गया |
वेलकम प्राइवेट आईटीआई कॉलेज प्रबंधक भागीरथ चौधरी द्वारा इस जनहित कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया गया |