हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग के हरिद्वार-मोतीचूर सेक्शन में मंगलवार को एक चट्टान का बड़ा हिस्सा ट्रैक पर गिर गया। यह घटना उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत सुरंग T-02 के पास हुई। इस घटना के कारण जयपुर और राजस्थान से जाने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- ट्रैक के ऊपर पहले से ही एक सेफ्टी कैनोपी (छतरी) लगाई गई थी, जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है और जनहानि की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, चट्टान हटाने और पटरियों की सुरक्षा जांच के चलते इस सेक्शन पर रेल संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है। सुरक्षा कारणों से क
रद्द की गई ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 19610 – योग नगरी ऋषिकेश से उदयपुर: यह ट्रेन 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14887 – ऋषिकेश से बाड़मेर: यह ट्रेन भी 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 14888 – बाड़मेर से ऋषिकेश: यह ट्रेन 5 अगस्त को केवल सहारनपुर तक ही चलेगी, इसके बाद का हिस्सा सहारनपुर-ऋषिकेश आंशिक रूप से रद्द रहेगा।
2. गाड़ी संख्या 19031 – साबरमती से योगनगरी ऋषिकेश: यह ट्रेन 5 अगस्त को हरिद्वार तक ही चलेगी, इसके बाद हरिद्वार-योगनगरी ऋषिकेश सेक्शन रद्द रहेगा।
3. गाड़ी संख्या 14816 – ऋषिकेश से श्रीगंगानगर: यह ट्रेन 6 अगस्त को ऋषिकेश की जगह सहारनपुर से चलेगी, यानी ऋषिकेश से सहारनपुर के बीच इसका संचालन रद्द रहेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन पर ट्रैक की स्थिति को देखते हुए बहाली कार्य जारी है। यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य और ट्रेन के संचालन की स्थिति की पुष्टि कर लें।
ई ट्रेनें रद्द और आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।