राजस्थान के रण में आमने-सामने होंगे ‘मोदी और गांधी’..आज पुष्कर में पीएम तो जयपुर में सोनिया-राहुल की हुंकार!

जयपुर। लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान राजस्थान में जोर पकड़ता जा रहा है। अमित शाह, पीएम मोदी , जेपी नड्डा, मल्लिाकुर्जन खरगे जैसे राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी प्रचार अभियान में जुटे हैं। पीएम मोदी बीते तीन दिन में दो बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे के बीच यह सवाल उठने लगा था कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता कब राजस्थान का रूख करेंगे। अब यह क्लियर हो गया है। अब आज राजधानी जयपुर में कांग्रेस की बड़ी रैली होने जा रही है, जिसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेता आज  जयपुर में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे आज जयपुर में बड़ी जनसभा करेंगे और लोगों को पार्टी के घोषणापत्र के बारे में बतायेंगे। आज की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज जयपुर पधार रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि 11 बजे जयपुर के विद्याधर नगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस सभा के बहाने कांग्रेस जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ ही सीकर दौसा, अलवर और अजमेर की सीट के चुनावी समीकरण भी साधेगी। इन 6 सीटों के प्रत्याशी भी सभा में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े आज दिल्ली से चार्टर विमान में जयपुर आएंग। प्रियंका गांधी की भी जयपुर की इस सभा में आने की संभावना है। 


आज जयपुर की सभा में लॉन्च होगा कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता विद्याधर नगर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर पार्टी का घोषणा पत्र ‘न्याय पत्र’ लॉन्च करेंगे। कांग्रेस के अनुसार उसका घोषणा पत्र पार्टी के पांच न्याय- हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित होगा। पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटियों की बात की है, उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है।


पीएम मोदी की भी पुष्कर में सभा, 2 सीटों को साधेंगे; नहीं जाएंगे ब्रह्मा मंदिर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुष्कर में आम सभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12 बजे के करीब पुष्कर हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद में मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा उपस्थित रहेंगी। पीएम मोदी की जनसभा में अजमेर और नागौर से लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस संबंध में पिछले कई दिनों से अजमेर और नागौर क्षेत्र के विधानसभा स्तर पर, मंडल स्तर पर तथा शक्ति केंद्र स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है। अजमेर और नागौर लोकसभा के 4 हजार बूथों पर कार्यकर्ताओं को लोगों को आम सभा तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। आमसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य आला भाजपा नेताओं के आम सभा में पहुंचने की संभावना है। पीएम इस बार विश्व प्रसिद ब्रह्मा मंदिर दर्शन करने नहीं जाएंगे। दरअसल, आचार संहिता लागू होने के कारण वह किसी भी धार्मिक स्थल पर नहीं जा रहे हैं। 


चुरू में गरजे मोदी, बोले- हम वादे पूरे करने में लगा देते है एढ़ी-चोटी का जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर राजस्थान पहुंचे और चूरू जिले में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा और केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं। पीएम ने कहा, बीजेपी जो कहती है, वो पूरा करती है। दूसरी पार्टियों की तरह घोषणा पत्र जारी नहीं करती है, हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं। हम 2019 में संकल्प पत्र लेकर आए थे, उनमें ज्यादातर पूरे हो गए हैं। हम अपने सभी वादे पूरे करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे भगवान राम के सुबूत मांगते थे, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एक एडवाइजरी निकाली है कि अयोध्या और राम मंदिर का नाम लिया तो मुंह पर ताला लगा देना। डर रहे हैं कि राम का नाम आया तो इनका राम-राम ना हो जाए। उन्होंने कहा कि देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। पीएम ने आगे कहा, आप लोग कहते हैं कि 10 साल में बहुत कुछ हुआ है। आप लोग भी मोदी की चिंता करते हैं कि वो काम करता रहता है। लेकिन अब तक जो काम हुए हैं, वे तो सिर्फ ट्रेलर हैं, सिर्फ ट्रेलर। जैसे आज-कल आप बड़े होटल में जाते हैं तो वहां पहले एपेटाइजर लेकर आते हैं. लेकिन अभी खाने की पूरी थाली आना बाकी है।