एटीम तोडक़र लूट की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने मौके से ही धर दबोचा

पुलिस थाना करणी विहार जयपुर की बड़ी कार्यवाई, निम्बार्क तिराहा धाबास में एक्सिस बैंक एटीएम को बनाया निशाना, पुलिस की तत्परता एवं सजगता से टल गई लाखों की लूट; दो गिरफ्तार

जयपुर। करणी थाना पुलिस ने रविवार तडक़े करीब 3 बजे निम्बार्क तिराहा के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूीटने का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा एटीएम को तोडफ़ोड़ कर और सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग काटकर एटीएम लूटने वारदात करने की सूचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी महावीर सिंह ने तत्परता एवं सजगता दिखाते हुए वारदात स्थल पर पहुंचे। एटीएम लूट की वारदात कर रहे आरोपी पुलिस वाहन की लाईट को देखकर मोटरसाईकिल लेकर गलियों से भागने लगे, जिनका पुलिस जाब्ता एवं पुलिस वाहन द्वारा गलियों से पीछा करते हुए एटीएम लूट की वारदात कर रहे दोनों आरोपियों नितिन पिपलीवाल पुत्र गिरिराज (23) और सोनू सोनी उर्फ राजेन्द्र पुत्र नरेश सोनी (32) को पकड़ कर गिरफतार किया गया। आरोपियों के पास वारदात करने के लिए काम में ली गई मोटरसाईकिल हीरो को जब्त किया गया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
रेकी के बाद सूने इलाकों में लगे एटीएम को निशाना बनाते है बदमाश
आरोपियों द्वारा एटीएम लूट की वारदात से पूर्व मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट को तोडक़र रैकी की गई। दोनों आरोपी मध्य रात्री का समय ऐसे एटीएम को चुनते हैं जिसके आसपास कोई दुकान, कोई संस्थान खुले नहीं हो ना ही उस पर कोई गार्ड लगा हो। वारदात करने से पूर्व अपनी पहचान छुपाने के लिए मफलर का उपयोग करते है। एटीएम लूटने से पहले एक शख्स द्वारा एटीएम के पास खड़ा होकर निगरानी की जाती है व दूसरे शख्स द्वारा एटीएम के अंदर एटीएम को तोडऩे के लिए लोहे के नकब प्लास से एटीएम की वायरिंग काटने की कार्यवाही को अंजाम देता है।