जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में क्लाउड कंप्यूटिंग वर्कशॉप की सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज के अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ,अस्सिटेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी, प्रिंसिपल सुमेधा बाजपेई ,आईटी एचओडी डॉ. पूनम शर्मा रही। कार्यक्रम में आईटी के सभी विद्यार्थियों को हनीवेल कंपनी द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए।
इस दौरान अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने सभी विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए प्ररित करते हुए कहा कि स्टार्टअप लड़कियों के लिए महत्वपूर्ण और सुविधाजनक है। क्योंकि उनपर फैमली की जिम्मेदारी होती है। इसलिए बियानी कॉलेज का फोकस एरिया स्टार्टअप पर है। मौके पर अस्सिटेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी ने सभी से उनका फीडबैक लिया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. सुमेधा बाजपेई ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।