नवागंतुकों का हुआ स्वागत और सीनियर्स को दी विदाई..‘वृंदावन’ में मनाया गया फेशर्स डे एवं फेयरवेल कार्यक्रम

वृंदावन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल साइंसेज में फेशर्स डे एवं फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों की मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, संस्था प्रधान ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

जयपुर। वृंदावन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल साइंसेज में फेशर्स डे एवं फेयरवेल कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। नरसी विहार, बजरंग द्वार, कालवाड़ रोड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को विदाई दी साथ ही नवआगंतुक छात्रों का स्वागत भी किया। मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई और विद्यार्थियों को अपने संबोधनों से प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2023-24 के डीएमएलडी कोर्स के विद्यार्थियों का स्वागत किय गया एवं 2021-22 के डीएमएलडी विद्यार्थियों का फेयरवैल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के निदेशक बीके जैन एवं प्रिंसीपल डॉ. आलोक सक्सेना, संस्था के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. शक्ति सिंह राजावत, चित्रगुप्त डायग्नोस्टिक के चीफ टेक्नीशियन विजय सिंह तंवर, रोटरी क्लब के सदस्य निर्मल जोशी, बृजेश सिंह, डॉ. सौम्या संक्सेना एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि वृंदावन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल साइंसेज राजस्थान स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल जयपुर से संबद्ध है और यह संस्थान विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त कर रहा है।