भाई के रिटायर्टमेंट पर आयोजित भजन संध्या में छोटा भाई को नाचते समय आए हार्टअटैक से मौत

भैंसलाना: भाई के रिटायर्टमेंट पर आयोजित भजन संध्या में छोटा भाई को नाचते समय आए हार्टअटैक से मौत हो गई। सेवानिवृत बड़ा भाई मंगल जाखड़ शिक्षक है, जबकि नाच रहा  मृतक छोटा भाई मन्नाराम जाखड़ भी शिक्षक था। जानकारी के अनुसार अध्यापक मंगल जाखड़ की सेवानिवृति पर शुक्रवार को रात जालवाली बालाजी मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा था। गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां दे रहे थे। भगवान के भजनों में छोटा भाई मन्ना राम जाखड़ (45) डांसर बने लड़के के साथ भजनों पर नृत्य कर रहा था। रात करीब 12 बजे नृत्य के दौरान अचानक हार्टअटैक आने से वो नीचे गिर गया। कुछ देर लोगों ने इसे नाच का ही हिस्सा समझा, लेकिन वापिस खड़े नहीं होने पर उसे संभाला, लेकिन वो बेहोश हो गया। बेहाशी की हालत में उसे रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक मन्ना राम जोधपुर जिले के तिवरी पंचायत में गोदारों, मुडणों की ढ़ाणी जुड़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बड़े भाई मंगल जाखड़ की सेवानिवृति कार्यक्रम में शामिल होने गांव आए थे। चार भाईयों में सबसे छोटे मन्नाराम के एक लड़का व एक लड़की हैं। अचानक हुए घटनाक्रम से परिवार के लोग सकते में आ गए।