हिंगोनिया। करणसर के पास खिरवा लक्ष्मीपुर में श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में भागवत कथा का ऐतिहासिक आयोजन श्रीश्री 1008 हीरापुरपुरी महाराज, डुगरी संत प्रहलाद नारायण दास, महाराज संत शीतल दास महाराज के पावन सानिध्य में होगा। मंदिर पुजारी शंकर दास स्वामी ने बताया राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। 9 फरवरी से 15 फरवरी तक विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन होगा एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। 9 फरवरी को प्रात: 10 बजे 2100 सौ महिलाएं हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ बालाजी मंदिर से रवाना होकर मुख्य मार्ग से होती हुई पुन: कथा स्थल पहुंचेगी। इस आयोजन में खिरवा, लक्ष्मीपुर, पचकोडिया, खेड़ी रामसागर, भोजपुर, रामजीपुरा, लोरवाड़ा, विजय गोविंदपुरा एवं जोबनेर सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों भक्तजन आयोजन में भाग लेंगे।
: