रावत एजुकेशनल ग्रुप एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित

जयपुर। रावत एजुकेशनल ग्रुप गत 41 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए है। शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान हेतु ग्रुप को अनेक अंतरराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिल चुके हैं। रावत ग्रुप के आर बी एस ई और सी बी एस ई के स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप रैंक प्राप्त करके हमेशा ग्रुप को गौरवान्वित किया है। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत एवं निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा होटल ललित में एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024  से  सम्मानित किया गया। समारोह में अनेक गणमान्य नागरिकों को उपस्थिति में यह अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियो ने भी भाग लिया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में हुए पैनल डिस्कशन में रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक एवं अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत ने हिस्सा लिया और शिक्षा जगत में आ रही समस्याओं एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व को बताया। बच्चों को दिए गए अपने संदेश में उन्होंने कर्म करके निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। रावत इससे पूर्व भी मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन से एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके है। रावत एजुकेशनल ग्रुप के मेंटर्स ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी समस्त कर्मठ टीम को दिया।

Most Read