सेवा दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, सांसद के सहयोग से गौशाला को ट्रैक्टर-ट्रॉली भेंट।

भादसोडा - भदेसर उपखंड के भादसोडा स्थित श्री कृष्णा आदिनाथ गौशाला में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी के सानिध्य मे गायों के लिए 51 किलो लापसी का केक काटकर गौ पूजन एवं गौ सेवाएं की गई। गौशाला परिसर में सेवा पकवाड़ा के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान मे पौधारोपण किया। सांसद जोशी के सहयोग से गौशाला समिति को ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं टैंकर प्रदान किया गया। गौशाला मे सहयोग के लिए गौशाला समिति के अध्यक्ष विशाल भादविया एवं समिति के भूरालाल माली, निलेश सोनी, पियूष सोनी, लोकेश दर्जी आदि ने सांसद जोशी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, बानसेन सरपंच कन्हैयादास वैष्णव, मंडल महामंत्री रमेश चंडालिया, पवन सांखला, रमेश अग्रवाल, गोपाल सिंह, हरिराम गाडरी, सूर्यप्रताप सिंह, विमल अग्रवाल, हरीश तलेसरा, राधे सुथार, राधेश्याम आचार्य, कैलाश गाडरी, राहुल सोनी आदि मौजूद थे।