ओजोन के होनहार छात्र अशोक ने किया कमाल..सीयूईटी काउंसलिंग में बीएचयू मेन कैम्पस आंवटित

जोबनेर। ओजोन के होनहार छात्र अशोक को देश की सबसे बड़ी कृषि प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (कॉमन युनिवर्सिटी एन्ट्रेस टेस्ट ) 2024-25 की काउंसलिंग के प्रथम राउंड में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू ) स्नातक के लिए  मैन यूनिवर्सिटी कैम्पस आंवटित हुआ है। जानकारी के अनुसार अशोक ने सीयुईटी एग्जाम में 502 अंक हासिल कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। गौरतलब है कि कस्बे का ओजोन संस्थान विगत 5 वर्षों से कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए लगने वाली परिक्षाओं  जेट, सीयूईटी मे बेहतरीन परिणाम देकर जोबनेर का सिरमोर बन गया है । ओजोन संस्था के संरक्षक ढकरवाल ने बताया कि कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाने के सुखद परिणाम कृषि क्षेत्र की परिक्षाओं में लगातार मिल रहे है। साथ ही टॉपर्स को सम्मानित कर ढक़रवाल ने पूरी ओजोन टीम को धन्यवाद दिया ।