जोबनेर। झोटवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में मंगलवार को छठे दिन भी श्री रतनलाल पाटनी राज. प्रा. आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम कनवाडिया के नेतृत्व में धरना जारी रहा। धरना स्थल पर ग्रामीणों ने थानाधिकारी किशनगढ़ रेनवाल को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसान नेता मालीराम हनिनवाल ने बताया कि जिस राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में किसान महासभा ग्रामीणों के द्वारा दो-दो जगह धरने दिए जा रहे हैं फिर भी चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर नहीं लगेगा तब तक धरना जारी रहेगा।
करणसर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल तोतला एवं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने भी चिकित्सक लगाने की मांग को लेकर धरने को समर्थन दिया। इस मौके पर समाज सेवी गिरिराज जोशी, अर्जुन गढ़वाल, संदीप किरोडीवाल, प्रभुदयाल देवत, रामनिवास करीरा, कैलाश करीरा, वार्ड पंच विरेंद्र स्वामी, पवन शर्मा, सोहनलाल, नोलाराम, सुवालाल काका, मुन्ना भाई, कानाराम हनिनवाल, मदनलाल, प्रकाश राबड, किस्तुर मल, रामसिंह औला, बसंत भार्गव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
: