पीएम मोदी का राजस्थान मिशन
राजस्थान के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के साथ की बैठक
विधानसभा चुनाव के लिए आगामी रणनीति पर हुई चर्चा
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों की कमान पीएम मोदी अपने हाथ ले रखी है। यही वजह है कि पीएम मोदी तकरीबन हर माह राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा राजस्थान में लगातार की जा रही सभाओं से यह तो साफ है कि विधानसभा चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा
आपको बता दे की मंगलवार शाम को दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों की बैठक ली।इस बैठक में मोदी ने प्रदेश की राजनीति, कांग्रेस सरकार की योजनाओं, सरकार के खिलाफ आगामी कार्यक्रमों सहित अन्य मद्दों पर फीडबैक ली ।इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय जे.पी. नड्डा मौजूद रहे
इस बैठक में सांसदों के अलावा राजस्थान से जुड़े अन्य नेता भी मौजूद रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी कुलदीप विश्नोई सहित राजस्थान से अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों सहित अन्य नेताओं से राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव व संगठन को लेकर फीडबैक लिया। वहीं सूत्रों के अनुसार बैठक में पीएम मोदी ने प्रदेश के नेताओं को यह नसीहत भी दी है कि वह अति आत्मविश्वास में ना रहे। बल्कि जमीन से जुड़कर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।राजस्थान बीजेपी में नेताओं की गुटबाजी अब भी अपने चरम पर है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अब भी पार्टी की बैठकों और धरना-प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं ले रही है।JP नड्डा समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता बार-बार पार्टी के आला नेताओं को गुटबाजी छोड़ पार्टी हित में जुट जाने को कहा है।