टोंक में पैंथर की मौत, खेत की बाड़ में फंसे तार से दम घुटने की आशंका
टोंक। टोंक जिले में पैंथरों की लगातार बढ़ती साइटिंग के बीच शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई। बनास नदी के पास चिरोंज जाने वाले रास्ते पर एक खेत की बाड़ में लगे तारों की जाली में फंसने से एक नर पैंथर की मौत हो गई। पैंथर के गले में तार फंसने से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पशु चिकित्सकों को बुलाकर मृत पैंथर का पोस्टमार्टम टोंक में करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने दूधिया बालाजी क्षेत्र स्थित वन चौकी में विधिवत पैंथर का अंतिम संस्कार कराया।
लगातार बढ़ रही है पैंथरों की मौजूदगी
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में टोंक जिले के निवाई क्षेत्र के शिवपुरी, चिरोंज, बहड़, बस्सी, टोंक जिला मुख्यालय, राजमहल और टोडारायसिंह सहित कई इलाकों में आबादी वाले क्षेत्रों के पास और जंगलों में पैंथरों की मौजूदगी दर्ज की गई है। यह पैंथरों की संख्या में बढ़ोतरी का संकेत माना जा रहा है।
वन विभाग की बढ़ी चिंता
एक नर पैंथर की मौत से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, प्रथम दृष्टया मौत का कारण गले में तार फंसने और दम घुटने से होना माना जा रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वन विभाग ने लोगों से खेतों की बाड़ में खतरनाक तारों का उपयोग न करने और वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है।