जयपुर विकास प्राधिकरण  जोन-2 में सड़क सीमाओं में आ रहे अतिक्रमण हटाए

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-2 में सेन्ट्रल स्पाईन से नेषनल हैण्डलूम के पास, विद्याद्यर नगर में सेक्टर नं. 3, 4, 8 की रोड़ सीमाओं को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

    मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने श्री महेन्द्र कुमार शर्मा बताया कि जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सैण्ट्रल स्पाईन से नेषनल हैण्डलूम के पास, विद्याद्यर नगर सेक्टर नं.-3, 4, में मकानों के आगे रोड़ सीमा में ही दोनों तरफ भूखण्डधारियों द्वारा करीब 45 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर लगाये गये थड़ी, ठेलें, होर्डिंग, साईन बोर्ड, तिरपाल, टेबल कुर्सियां एवं विद्याद्यर नगर सेक्टर नं.-8 में मस्जिद के पास अवैध रूप से लोहे के ऐंगल लगाकर, बनाये गये टीनषेडनुमा ढ़ाबा, चबूतरा, पत्थर, मलवा, इत्यादि डालकर किये गये अतिक्रमणों की षिकायत प्राप्त होने पर आज जोन-02 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-02, 01 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।