पानी सड़क पर फैल रहा, हादसो से लोग परेशान

जयपुर। दिल्ली रोड पर टाटा नमक का गोदाम आसपास के ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गया है। गोदाम से निकलने वाला बरसाती पानी और नमक ने लोगों को तंग कर दिया है। अब ग्रामीण इस मामले में आजिज आ चुके हैं और कभी भी उनका आक्रोश फूट सकता है। बता दें कि राजस्व गांव हनुमानपुरा में ग्राम पंचायत सेवापुरा जिला जयपुर में टोडी से दिल्ली हाईवे को जोड़ने वाली दिल्ली बाईपास पर टाटा नमक और डाबर कंपनी के गोदाम बना हुआ है जिसका क्षेत्रफल ढाई एकड़ से भी ज्यादा है। यह गोदाम किसानों के खेतों के मध्य बना हुआ है और यह क्षेत्र ग्रीनलैंड क्षेत्र में आता है। उक्त गोदाम वालों ने जो संपूर्ण क्षेत्र का पक्का निर्माण, है बरसाती पानी की दोनों तरफ नालियां बनाकर गोदाम का सारा पानी एक्सप्रेस वे दिल्ली बाईपास पर छोड़ रखा है। जिसके कारण उक्त पानी रोड के दूसरी तरफ रोड के ऊपर होकर रोड को तोड़ते हुए किसानों के घरों में जाकर गिरता है और रोड को लगभग 30 मीटर से ज्यादा कटाव देकर गहरा खड्डा बना दिया है जिसके कारण दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। मोटरसाइकिल व छोटे वाहन तो कई बार या गिर गए हैं। रोड के ऊपर भारी मात्रा में पानी आता है और रोड के दूसरी तरफ बने किसानों के घरों में गिरता है जिससे किसानों के परिवारों को जान माल के खतरे की आशंका बनी रहती है। मकान में बड़ी-बड़ी दादरे आ चुकी है जो कभी भी गिर सकती है और एक बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही गोदाम में पानी नमक के साथ बहकर आता है और किसानों के खेतों में गिरता है जिसके कारण किसानों की फैसले नष्ट हो गई है और खेतों में बड़े-बड़े नाले खुद गए हैं और खेत बर्बाद हो चुके हैं। जब किसान व आसपास के लोग गोदाम मालिक को कहते हैं तो डरा धमकाकर भगा दिया जाता है और धमकियां दी जाती है कि मेरे खिलाफ कार्रवाई की तो तुमको देख लूंगा। टाटा गोदाम मालिक उदय परनामी ने गोदाम की एनओसी यदि ली होगी तो बरसात के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग में पानी डालने की प्रक्रिया पूर्ण की होगी लेकिन उक्त गोदाम मालिक ने नाम मात्र के दो छोटे-छोटे होद बनाकर जिससे एनओसी मिलने के बाद जनरेटर रख रखा हैं। इतने बड़े गोदाम का पानी 30 मीटर सड़क में गहरा गड्ढा बन गया। उक्त गोदाम मालिक को सरकारी नियमों के तहत बरसात के पानी का निस्तारण करने की जिम्मेदारी स्वयं की है या पानी की निकासी की व्यवस्था स्वयं की है। आसपास के मकान बनाकर रहने वाले ग्रामीणों की जो पीढ़ियों से यहां निवास कर रहे हैं। उनके मकानों में गोदाम के बरसाती पानी से मकान में दरारें आ गई है और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। आम लोगों को आने जाने की भारी समस्याएं आ रही है और कई हादसे हो चुके हैं। उक्त गोदाम मालिक ने बरसात के पानी की निकासी नहीं रोका या इसकी व्यवस्था नहीं की तो ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस दौरान राम लाल जाट, हिमतराय चौधरी, बनवारी वर्मा, मदन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।