जोबनेर। भूतिया अतिथि गृह रेनवाल जोबनेर में प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जोबनेर मण्डल की बूथ समितियों का चुनाव जोबनेर मण्डल संगठन सहयोगी जगदीश हरितवाल, शक्तिकेन्द्र प्रमुख प्रहलाद शर्मा, शक्तिकेन्द्र सहयोगी गजानन्द नोगिया व रामकारण कुमावत के सानिध्य में हुआ। इस दौरान अतिथि जगदीश हरितवाल, सरोज गुर्जर व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघी का दुपट्टा पहनकर व माल्यर्पण स्वागत किया गया। जोबनेर मण्डल से सर्वसम्मति से बूथ संख्या 55 से गोविंद कुमावत, 56 से कैलाश बालोदिया, 57 से सुरेंद्र जाजोरिया, 58 महेंद्र खंगारोत,59 से चेतन पाराशर व 60 से सुमित तंवर का चुनाव किया गया। नव निर्वाचित सभी बूथ अध्यक्षों को सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। जोबनेर मण्डल पर्व सहयोगी जगदीश हरितवाल ने जोबनेर मण्डल में सबसे अधिक सदस्य जोडऩे वाले भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता मनोज सिंह शेखावत का माला पहनाकर दुप्पटा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जोबनेर मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य से अधिक संख्या में भाजपा की विचारधारा से सदस्यों को जोडऩे पर शुभकामनाएं प्रेषित की।