पांचूडाला में गौवंश को अराजक तत्वों द्वारा विस्फोटक सामग्री खिलाने का मामला  06 गौवंश हो चुके हादसे के शिकार, ग्रामीणों में आक्रोश

पावटा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पांचूडाला में पशुओं के साथ पाशविक हरकतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रागपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के पांचूडाला में बिते चार दिवस पश्चात शुक्रवार को एक बार फिर से एक गौवंश को अराजक तत्वों द्वारा विस्फोटक सामग्री खिलाने का मामला संज्ञान में आया है। स्थानिय सरपंच प्रतिनिधि निर्मल सिंह शेखावत ने बताया की बिते मंगलवार को भी एक गौमाता हादसे का शिकार हो चुकी है और शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के चलते ग्राम के रास्ते पर लोगों की आवाजाही थी। दोपहर करीबन 01 बजे ग्राम स्थित एक खेत में जोरदार बलास्टिंग का धमाका हुआ तो लोग घटनास्थल की तरफ देखने दौड़े तो वहां एक गौमाता की गर्दन व जबड़ा लहुलुहान होकर बुरी तरह छतिग्रस्त था। जिससे लगातार खून टपक रहा था और गाय दर्द से कराह रही थी। श्रीराम गौसेवा समिति अध्यक्ष लालचंद मीणा ने बताया की अंदेशा है की सुअरों के मांस के लिए कुछ शिकारी प्रवृत्ति के लोग ऐसा कर रहे है। ये लोग आटे की गोलियां बनाकर उसमें पोटाश भर देते है और सुअरों की पगडंडी में गड्ढा खोदकर छिपा देते है। कई बार पशुओं के पैरों से यह गोली ऊपर आ जाती है। इस आटे की गोली को पशुधन खा लेता है और मुंह में ब्लास्ट हो जाता है, जिससे पशुधन की तड़प तड़प कर मौत हो जाती है। इस तरह की ग्राम में यह 06 वारदात है। घटना को लेकर कामधेनु सैनिकों, ग्रामीणों व जीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है। वहीं घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीण नारेबाजी कर अज्ञात लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रर्दशन करने लगे। वैटनरी डॉक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि गाय को प्राथमिक उपचार दिया गया है लेकिन हमारे पास संसाधनों का अभाव है। गौमाता को एम्बूलैंस की सहायता से उपचार के लिए हरियाणा के झझर में भिजवाया जा रहा है। इस दौरान  सामाजिक कार्यकर्ता मुखराम गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, पृथ्वीपाल मीणा, पूरण गुर्जर, अशोक कुमार मीणा, कृष्ण कुमार बलाई, लीलाराम मीणा, कुलदीप मीणा, लोकेश कुमार समेत कई कामधेनु सैनिक व लोग मौजूद रहे।

*इनका कहना*

कामधेनु सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षक अशोक राणेजा हिंगोला ने कहा प्रसासन लापरवाही बरत रहा है एक ही सप्ताह में यह दुसरा मामला है सोमवार को कामधेनु सेना जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर इस तरह से हो रही घटनाओ के दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करें अन्यथा कामधेनु सेना न्याय के लिए दुसरा रास्ता अपनाएगी।

Most Read