मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल सप्ताह आज से, खिलाड़ी लेंगे फिट इंडिया की शपथ

जयपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष में पहली बार खेल सप्ताह पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। खेल सप्ताह का आयोजन राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग, शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद आदि द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव सोहनराम चौधरी ने बताया कि आम जनता की खेलों में भागीदारी बढ़ाने व देश में खेल व फिटनेस कलचर स्थापित करने के उद्देश्य से खेल सप्ताह का आयोजन  प्रदेश भर में 26 से 31 अगस्त तक व्यापक व ग्रासरूट लेवल तक किया जा रहा।  सोमवार को प्रदेश भर में हजारों खिलाड़ी इस आयोजन में भाग लेंगे। 
उन्होंने बताया कि जयपुर में सोमवार को चौगान स्टेडियम में प्रात: 7 बजे  प्रभात फेरी  के साथ खेल सप्ताह की शुरुआत होगी। प्रभात फेरी  लंगर के बालाजी, नीमड़ी पुलिस चौराये से नाहरगढ़ रोड से राजा शिव दास जी का चौराहा होते हुये, गणगौरी बाजार चौराहे होते हुये चौगान स्टेडियम पहुचेगी। इससे पूर्व सभी खिलाडिय़ों को फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस छ: दिवसीय कार्यक्रम की सभी जिलों व संभाग मुख्यालयों पर शुरुआत सोमवार से होगी। इसी दिन शाम को 3 से 5 बजे तक खेल मैदानो को दुरूस्त करने के लिए खिलाडिय़ों द्वारा श्रमदान किया जायेगा। प्रदेश के इतिहास में पहली बार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे।