गोविंदगढ़ | कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी स्कूल में क्षेत्र के 10 विद्यालयों के 43 विद्यार्थियों को 24 लाख 48 हजार रुपए की एसके पोद्दार स्कॉलरशिप का वितरण मयूर फाउंडेशन की ट्रस्टी किरण पोद्दार के सानिध्य में किया गया। इस दौरान किरण पोद्दार ने बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ को प्रेरित करते हुए विश्वास दिलाया कि गोविंदगढ़ क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फागी के विद्यार्थी सम्यक जैन को 97 प्रतिशत अंक लाने पर ढाई लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। स्थानीय विद्यालय के 8 विद्यार्थियों को 2 लाख 22 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिली।इसी प्रकार अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति मिली। इस दौरान मयूर यूनिकोटर्स के मुकेश कुमार सिंह व विष्णु शर्मा ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने और इसके लिए बच्चों में लग्न और मोटिवेशन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर पीईईओ श्रवण कुमार शर्मा, महात्मा गांधी स्कूल के प्रिंसिपल रमेश कुमावत, सुनीता धांसिल सहित कई लोग मौजूद थे।
: