भारजा प्रजापत समाज सुधार सेवा समिति के नाम से पूर्व उपसरपंच ने नियमों के विरूध पट्टा जारी करवाया ...

पिण्डवाडा  - समीपवर्ती ग्राम पंचायत भारजा में स्थित प्रजापत समाज सुधार सेवा समिति सहित अन्य के नाम से पूर्व सरपंच ने नियमों के विरूध पट्टे जारी करवा दीये। जिसको लेकर यह सभी पट्टे खारिज की षिफारिष की गई। जबकि जिस समिति पर समाज को सुधारने का जिम्मा था, उसी समिति ने नियमों के विरूध कार्रवाही के लिए सहमति दे दी।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रमुख के निर्देष पर गत 11 जनवरी 2022 को सहायक विकास अधिकारी जगदीष सुथार व अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीष सोनी ने ग्राम पंचायत भारजा में नियम विरूध निर्माण कार्य एवं पट्टा जारी कर घोर भ्रश्ट्राचार की जांच की गई थी। जिसमें जांच दौरान ग्राम पंचायत भारजा के मालीवास में परकोटा निर्माण कार्य मिट्टी हटाने के कार्य किया गया, जिसमें 25 हजार 2 सौ रूपये वसुल करने, ग्राम पंचायत द्वारा भ्ज्ञारजा में भूमि विक्रय पत्रावलियों में कार्यवाही पूर्ण किये बिना ही अपूर्ण कार्यवाही होेने के उपरान्त भी आवेदको को भी पट्टे जारी करने और नींबाराम पुत्र बाबराजी जाति जणवा, गणेषराम पुत्र देवाराम जाति देवासी, रामाराम पुत्र केसाजी जाति जणवा निवासी भारजा के स्वयं के पुराने आवास होते हुए एवं अपात्र होते हुए भी उन्हें रियायती दर भूखण्ड गलत रूप से आवंटित किये गये। नर्वदाषंकर पुत्र वियजषंकर के नाम से पत्रावली जिस नियम में निर्णित की गई थी, उस पर उसकी पत्नि प्रभादेवी पत्नि नर्वदाषंकर को अन्य नियम में व अन्य स्ािान पर पट्टा जारी किया। पुखराज पुत्र जवानमल प्रजापत के नाम से पत्रावली संख्या 995 पट्टा संख्या 30141 में स्वयं वार्डपंच होते हुए बैठक में उपस्थित होकर पत्रावली निर्णित कराई और पट्टा जारी करवाया। जबकि भूमि प्रतिबंधित व रास्ते की भूमि थी। अध्यक्ष प्रजापत समाज सुधार समिति भारजा के नाम से पुखराज प्रजापत अध्यक्ष एवं उपसरपंच होते हुए पट्टा जारी करवाया। इस कृत्य के लिए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी के विरूध राजस्थान सेवा नियमों के तहत व सरपंच, उपसरपंच पुखराज प्रजापत व वार्डपंच के विरूध राजस्थान पंचायतीराज नियमों व अधिनियमों के तहत कार्रवाही की जानी प्रस्तावित की गई थी, लेकिन वर्तमान सरपंच व पूर्व उपसरपंच, दोशि कार्मिक एवं अन्य वार्डपंच ने अपने कृत्यों को छुपाने के लिए जांच को दबाने का नाकाम प्रयास किया जारी है, लेकिन ग्रामवासी अब उक्त प्ररकण को लेकर उच्चधिकारीयों को लिखेगें, ताकि समय पर दोशियों के विरूध कार्रवाही हो तथा आम रास्ता व अन्य सरकारी भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाय सकें।  
ग्राम पंचायतो के टेंडरो में, अपनो व चहतो का लाभ पहुंचाने की तैयारीयां षुरू  ...
पिण्डवाडा 20 जुलाई - स्थानीय ग्राम पंचायतो में वार्शिक टेण्डर जारी होने के साथ ही अपनो व चहतो को लाभ पहुंचाने की तैयारिया पंचायत समिति स्तर पर षुरू हो चुकी है, जिसमें विकास अधिकारी, लेखा सहायक से लेकर तीन सदस्य और षामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतो में सामग्री आपूर्ति वित्तीय वर्श 2024-25 के लिए ग्राम पंचायत स्तरो से निविदा आमंत्रित की गई, लेकिन इन निविदाओं के लिए इसको पात्र बनाना है और किसको अपात्र इसके मुख्य सुत्रधार विकास अधिकारी एवं लेखासहायक है, जो नहीं चाहते की निविदाओं में अधिक निविदादाता (फर्मधारियों) के बीच में प्रतियोगिता हो। इसके लिए लेखासहायक ने अपने निजिहीतों को साधने के लिए सभी ग्राम पंचायतो की निविदाओं में बिन्दु संख्या 29 में षर्त रखी है, जिसके तहत फर्मधारी को वित्तीय वर्श 2023-24 किसी राजकीय विभाग, उपक्रम, संस्थान, स्थानीय निकाय या ग्राम पंचायत से उपापन की जाने वाली सामग्री राषि के बराबर या अधिक संतोशजनक निर्माण सामग्री आपूर्ति का कार्यानुभव प्रमाण पत्र संलग्न करनें। साथ ही इसके प्रमाण पत्र हेतु सनदी लेखाकार द्वारा जारी टर्न ओवर का प्रमाणपत्र, जिसमें यूडीआईएन नम्बर, सीए मेम्बरचीप, टर्न ओवर का प्रमाण पत्र संलग्न करने के निर्देष दिये गये है। गत वित्तीय वर्श 2023-024 में भी इसी विकास अधिकारी व लेखासहायक ने यह षर्त डाली। तथा टेण्डर खोलते समय पर कही दस्तावेजो को हटाने के लिए समय पर टेंडर भी नहीं खोले और अपने चहेतो को वर्क ऑडिर दिये गये, जिसमें जमकर भ्रश्ट्राचार हुआ। जबकि वित्तीय वर्श 2022-023 में करीब-करीब सभी ग्राम पंचायतों में 15 से 25 प्रतिषत टेंडर माईन्स पर टेंडर खुले थे, जिसको लेकर सभी ग्राम पंचायतों को नीचे दरो पर सामग्री की खरीद की थी, लेकिन अब विकास अधिकारी, लेखासहायक सहित अन्य कमेटी मेम्बर जानबुझकर राजस्व को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे है, जो सीधा इनके निजीहितों से जुडा है। जबकि गत दो वर्शो से ग्राम पंचायतों में बीएसआर दरो पर टेण्डर खुलने के बाद भी पंचायत समिति के फण्ड सहित अन्य योजनाओं में सभी लोंगों में मात्र 40 से 50 प्रतिषत राषि लग रही है, षेश राषि करोडो रूपये की राषि भ्रश्ट्राचार के भेंट चढ रही है। 

 

Most Read