लॉकडाउन में कच्चे तेल की मांग में आई भारी कमी, कमाई भी घटी

नई दिल्ली@14 सितंबर 2020! केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना संकट के चलते देश में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान कच्चे तेल की मांग में भारी गिरावट देखने को मिली! इससे राजस्व में भारी कमी दर्ज की गई है! एक सवाल के जबाव में तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी! तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सदन को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कच्चे तेल की मांग में गिरावट आई है! इसकी वजह से देश में लॉकडाउन के दौरान राजस्व में कमी आई है!