कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुचर्चित रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म से मेकर्स को अच्छी-खासी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खासा प्रभावित नहीं कर सकी और कुछ ही दिनों में फिल्म का कलेक्शन कमजोर पड़ गया। नतीजतन, यह फिल्म व्यावसायिक रूप से फ्लॉप साबित हुई।
इसी बीच अब बॉलीवुड की एक रिपोर्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस से करीब 15 करोड़ रुपये प्रोड्यूसर्स को वापस लौटा दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह फैसला कार्तिक ने फिल्म की नाकामी की जिम्मेदारी साझा करते हुए लिया।
यह फिल्म मशहूर प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रॉडक्शन्स के बैनर तले बनी थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि कार्तिक आर्यन और धर्मा प्रॉडक्शन्स के मालिक करण जौहर के बीच रिश्तों में तनाव आ गया है। सोशल मीडिया और इंडस्ट्री गलियारों में दोनों के बीच अनबन की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं।
हालांकि, इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इन सभी अटकलों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया गया है। सूत्रों ने साफ किया है कि कार्तिक और करण जौहर के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है और दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते पहले की तरह मजबूत बने हुए हैं। इतना ही नहीं, धर्मा प्रॉडक्शन्स की टैलेंट मैनेजमेंट टीम और कार्तिक आर्यन के बीच भी संबंध सामान्य और सौहार्दपूर्ण बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन इस वक्त धर्मा प्रॉडक्शन्स की अगली फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह अपने आप में इस बात का सबूत माना जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। धर्मा से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि कार्तिक और करण जौहर भविष्य में एक और फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कुल मिलाकर, फिल्म की असफलता के बावजूद कार्तिक आर्यन और धर्मा प्रॉडक्शन्स के रिश्तों पर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा है और दोनों आगे भी साथ काम करने को तैयार नजर आ रहे हैं।